Sunday, June 19, 2011

सीगार आकाशगंगा(M82)

सीगार के आकार की एम ८२ आकाशगंगा

सीगार के आकार की एम ८२ आकाशगंगा

सीगार आकाशगंगा(M82) किससे प्रकाशमान हो रही है ? एम ८२ एक अनियमित आकार की आकाशगंगा है। हाल ही मे यह विशालकाय पेंचदार आकाशगंगा एम ८१ के पास से गुजरी है जिस कारण से इस आकाशगंगा मे काफी हलचल हुयी है। लेकिन यह हलचल भी लाल रंग मे चमकती हुयी बाहर की ओर विस्तृत होती हुयी गैस के कारण को समझाने मे असमर्थ है। हालिया प्रमाणो के अनुसार यह गैस कई सारे तारो द्वारा उत्सर्जित कणो की वायू से बन रही है और एक आकाशगंगीय आकार की महा-वायू बना रही है। इस चित्र के लाल रंग के हिस्से आयोनाइज्ड हायड़्रोजन गैस के कारण है, जो इस गैस के चमकते हुये तंतुओ को दिखा रहे है। यह लाल रंगे के तंतु १०,००० प्रकाशवर्ष चौड़े है। १२० लाख प्रकाशवर्ष दूर की यह सीगार के आकार की आकाशगंगा अवरक्त(Infrared) किरणो मे सबसे चमकदार आकाशगंगा है। इसे साधारण प्रकाश के रंगो मे छोटी दूरबीन से सप्तऋषि तारामंडल के पास देखा जा सकता है।