अदभूत आकाशगंगाओ का यह समुह पृथ्वी से ४५०० लाख प्रकाश वर्ष दूर है। इस आकाशगंगा समुह का नाम एबेल S0740 है। हब्बल द्वारा ली गयी इस तस्वीर के मध्य मे दिर्घवृत्ताकार आकार की आकाशगंगा ESO 325-G004 है। इस चित्र मे आकाशगंगाओ के अलावा कुछ तारे भी बिखरे बिखरे से नजर आ रहे हैं। महाकाय दिर्घवृत्ताकार आकाशगंगा लगभग १००,००० प्रकाश वर्ष चौडी है और इसमे १०० अरब तारे है, लगभग हमारी अपनी आकाशगंगा मंदाकिनी के समान।