लाल ग्रह मंगल की सतह पर सात वर्ष पूरे करने के बाद मंगल अण्वेषण वाहन “आपर्च्युनीटी” ९० मीटर चौड़े सांता मारिया क्रेटर के किनारे खड़ा है। आश्चर्यजनक रूप से “आपर्च्युनीटी” और उसके जुड़वा “रोवर स्प्रिट” को केवल ३ महीने लंबे प्राथमिक अभियान के लिये २००३ भेजा गया था, सात वर्ष पूरे करने के बाद भी ये वाहन कार्यरत है। यह वाहन मंगल ग्रह पर अब तक २६ किमी से ज्यादा यात्रा कर चूका है। गोल्फ गाड़ी या आटो रिक्षा के आकार के इस वाहन और उसकी छाया को इस चित्र मे देखा जा सकता है। यह चित्र भी इसी मंगल अण्वेषण वाहन “आपर्च्युनीटी” से लिया गया है।